झारखंड: कोरोना संक्रमण की वजह से रामनवमी व सरहुल जुलूस पर पाबंदी

♦Laharnews.com Correspondent♦

  रांची: कोरोना संक्रमण के फैलाव की वजह से झारखंड में रामनवमी और सरहुल जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गयी गयी। झारखंड विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा-कोरोना वायरस महामारी के बढ़ने के चलते इस बार रामनवमी और सरहुल जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इन दोनों त्योहारों के मौके पर कोरोना महामारी की वजह से जुलूस नहीं निकला था। बालू आपूर्ति और खरीद की समस्या पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि

बालू खरीदने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पैसा जमा कीजिये। 785 रुपये प्रति 100 सीएफटी और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट जमा कीजिये, बालू सीधे आपके घर पहुंचेगी। यह पोर्टल आम जनता की सहूलियत के लिए डेवेलप किया गया है। बालू की यही दर सरकार ने निर्धारित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी बुजुर्गों को पेंशन दिया जाएगा। सभी 24 जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। विपक्ष ने पांच साल में टेढ़ी-मेढ़ी लकीर खींची, हम उसे सीधा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *