भुवनेश्वर : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और ओडिशा सरकार ने 28 मार्च 2017 को अधिकारिक रूप से पुष्टि की कि पुरुषों का विश्व लीग फाइनल 2017 और पुरुष वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा। कलिंगा स्टेडियम हॉकी के दो बडे़ टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस स्टेडियम में 2014 पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन किया गया था। यह हॉकी इंडिया लीग की मौजूदा चैंपियन कलिंगा लासंर्स का भी घरेलू स्थल है। पुरुष हॉकी वर्ल्ड फाइनल भुवनेश्वर 2017 एक से 10 दिसंबर तक आयोजित होगा इसमें मेजबान के अलावा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों का स्वागत किया जाएगा, जो हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल से क्वॉलीफाई करेंगी। एफआईएच की विज्ञप्ति के अनुसार पुरुष हॉकी 2018 वर्ल्ड कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेला जाएगा, जिसमें मेजबान भारत के साथ 15 टीमें शामिल होंगी। ये हाकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल और इस साल होने वाली महाद्वीपीय चैंपियनशिप से क्वॉलीफाई करेंगे।