♦बंगाल व असम में तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। छह अप्रैल को ही पुडुचेरी, केरल व तमिलनाडु में वोट डाले जाएंगे।
♦Laharnews.com National Desk♦
बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण एक बार फिर बंपर वोटिंग हुई है। बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम पांच बजे तक 80.79 फीसदी और असम में साढ़े पांच बजे तक 73.03 फीसदी वोटिंग हुई। यहां दूसरे चरण में 39 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। सूबे के 13 जिलों में हुई वोटिंग में 345 प्रत्याशियों के भाग्य का मतदाताओं ने फैसला कर दिया है। गौरतलब है कि बंगाल व असम में तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। छह अप्रैल को ही पुडुचेरी, केरल व तमिलनाडु में वोट डाले जाएंगे।
राजनीतिक हत्या, प्रत्याशियों पर हमले, सियासी दलों में संघर्ष, बूथों में गड़बड़ी, मतदाताओं व पोलिंग एजेंटों को डराने-धमकाने व मारने-पीटने, लोगों को प्रभावित करने के लिए रुपये बांटने जैसी घटनाओं के बीच गुरुवार को बंगाल के चार जिलों पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा व दक्षिण 24 परगना की 30 सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 80.43 फीसद मतदान हुआ। बांकुड़ा में 82.78 फीसद, पश्चिम मेदिनीपुर में 78.05 फीसद, पूर्व मेदिनीपुर में 81.23 फीसद और दक्षिण 24 परगना में 79.66 फीसद वोट पड़े। दूसरे चरण की सबसे हाट सीट नंदीग्राम में शाम पांच बजे तक 80.79 फीसद मतदान हुआ। 2016 के चुनाव में यहां कुल 87.48 फीसद वोट पड़े थे। गौरतलब है कि यहां से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का मुकाबला मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से है।