तोरपा : कारो नदी के सूख जाने के कारण तोरपा प्रखंड के चार पंचायत के करीब 2200 घरों में जलापूर्ति पूरी तरह से बंद होने के कगार पर पहुंच गयी है। ग्रामीण परेशान हैं। वे कह रहे हैं कि मार्च महीने में ही ऐसे हालात बन गये हैं तो मई और जून माह में क्या स्थिति होगी? गौरतलब है कि तोरपा के तोरपा पूर्वी, तोरपा पश्चिमी, अम्मा एवं दियांकेल पंचायत मे आंशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पीने के पानी के लिए कारो नदी में कूप का निर्माण कर जल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा नदी मे छलटा डैम का निर्माण नहीं किया गया है। यदि छलटा डैम बन जाय तो जलस्तर मे भी सुधार होगा, साथ ही पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने की भी संभावना बनेगी। तोरपा के लोगों ने छलटा डैम निर्माण की मांग को लेकर आमलोगों से मुलाकात की है।