♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: सरना नवयुवक संघ की डाॅ हरि उरांव की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में संघ के संरक्षकों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को आयोजित सरहुल पूर्व संध्या समारोह स्थगित रहेगा । कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
तय किया गया कि हालात सामान्य होने पर संघ के द्वारा चर्चा- परिचर्चा एवं सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ संरक्षक डॉ करमा उरांव, पूर्व आईएएस उपेन्द्र उरांव, पूर्व आईएएस गौरीशंकर मिंज, पूर्व आईपीएस शीतल उरांव, पूर्व डीएसपी दिनेश उरांव, पूर्व बैंक प्रबंधक एलएम उरांव, प्रो बीरेंद्र उरांव,प्रो महावीर उरांव, प्रो धीरज उरांव, प्रो जोहे भगत ,साधू उरांव और प्रो चैड़ी उरांव खासतौर से शामिल हुए।
कोरोना के खतरे को देखते हुए सरना नवयुवक संघ का फैसला, सरहुल पूर्व संध्या समारोह स्थगित








Who's Online : 0