♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झारखंड सरकार के पास मौजूद 500 वेंटिलेटर कम पड़ गये हैं। झारखंड सरकार ने केन्द्र से तत्काल 1500 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव डा. वंदना गुरनानी को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर कहा है कि राज्य में वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में 500 वेंटिलेटर ही उपलब्ध हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या वर्तमान में 13,933 हो गई है तथा जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उसके अनुसार, अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक यह संख्या 33 हजार से 35 हजार पहुंच जाने की उम्मीद है। ऐसे में राज्य को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी। उन्होंने अतिरिक्त 1500 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा है कि इससे मरीजों के इलाज में सुविधा होगी।