कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के लोगों से जरुरी सावधानी बरतने की अपील की और कहा- स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों का भी विशेष ख्याल रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की स्थिति में भी हमें परंपरा को अक्षुण्ण रखना है।
♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची के सिरम टोली सरना स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और इस राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने राज्यवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल, चैत्र नवरात्रि, रमजान, पहला बैशाख सहित की शुभकामनाएं दीं। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के लोगों से उन्होंने जरुरी सावधानी बरतने की अपील की और कहा- स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों का भी विशेष ख्याल रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की स्थिति में भी हमें परंपरा को अक्षुण्ण रखना है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा अनुपालन करें। पर्व-त्यौहार अपने घरों पर रहकर ही मनाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी परंपरा को सीमित संसाधनों के बीच आगे ले जाना हमारा कर्तव्य है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री मधुपुर दौरे से वापस रांची लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे सिरम टोली स्थित सरना स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री को सरना स्थल पर पाहन रोहित हंस ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी।