♦Laharnews.com Correspondent♦
देवघर: झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को 487 बूथों पर कुल 76.61 फीसदी वोटिंग हुई। इसी के साथ 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। 2 मई को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे।
राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों व मतदाताओं के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क, हैंड वाॅश, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड आदि की व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वोटिंग करने दिया गया। सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।