♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमण में तेजी और चिकित्सकीय सुविधा के अभाव को देखते हुए प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों व प्रोफेशनल्स की प्रतिनिधि संस्था फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने प्रदेश के सभी सदस्यों, सम्बद्ध संस्थाओं व जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स से झारखण्ड में 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सेल्फ लाॅकडाउन लगाने की अपील की है। चैंबर की ओर से कहा गया कि सभी व्यापारिक संगठन अपने स्तर से अपने सदस्यों को सेल्फ लाॅकडाउन के लिए प्रेरित करें और अपने घरों में रहें ताकि प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढते चेन को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, रांची चैप्टर ने भी माना कि झारखण्ड में वर्तमान में लाॅकडाउन लगाना जरुरी है।
कोरोना: झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने 21 से 25 अप्रैल तक सेल्फ लाॅकडाउन का निर्णय लिया







Who's Online : 1