♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची जिला प्रशासन की ओर से दवा दुकानों दवा दुकानों द्वारा दवा की कालाबाजारी किये जाने के मामले में सख्त कार्रवाई की गयी है। एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने अल्बर्ट एक्का चैक स्थित जय हिंद फार्मा और आजाद मेडिकल हॉल को बंद करा दिया है। दोनों दुकानों के खिलाफ अधिक मूल्य पर दवा की बिक्री किये जाने का आरोप है। शिकायत मिली थी कि इनमें से एक दवा दुकान द्वारा दो दिन पहले पीपीटी किट के लिए भी अधिक अधिकतम मूल्य से अधिक राशि ग्राहक से ली गयी थी। दोनों दवा दुकानों को शोकाॅज भी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की वजह से आज दोनों दुकानों को बंद करा दिया गया।
इससे पहले आज ही
रातू रोड स्थित दो मेडिकल स्टोर, हरमू रोड में एक और कांके रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में जाकर दवाओं के स्टॉक की जांच की। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि ऑक्सीमीटर का स्टॉक नहीं है। इसके बाद कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा के स्टॉक की भी जांच की गई। स्टॉक की रिपोर्ट लेने के बाद एसडीओ चले गये।