♦Laharnews.com Correspondent♦
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हिंसा का सिलसिला वहां थम नहीं रहा है। आरोप है कि इस हिंसा में तृणमूल कांग्र्रेस के कार्यकर्ता शामिल है। कल पूरे देश में भाजपा धरना देगी। जानकारी के मुताबिक अबतक वहां भाजपा के 11 कार्यकताओं की हत्या हो चुकी है। कुछ महिलाओं के साथ रेप की घटना भी सामने आयी है। खबर तो यह भी आ रही है कि भाजपा के कई कार्यकर्ता जान बचाने के लिए अपने गांव को छोड़ असम सहित अन्य जगहों पर चले गये हैं। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार से ताजा हिंसा के मामले में रिपोर्ट मांगी गयी थी। इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर हिंसा पर चिंता जताई और इसे रोकने के लिए कदम उठाने को कहा। प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय के सख्त रुख के बाद बंगाल की कार्यवाहक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम अपने आवास पर राज्य के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।
दूसरी ओर हिंसा की घटनाओं के बीच कोलकाता पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमलों की निंदा करते हुए इसे देश विभाजन के समय की हिंसा जैसा बताया है। मारे गये कार्यकर्ताओं से भी वह मिले। हिंसा की आंच सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंची जहां इसे रोकने व जांच के लिए दो याचिकाएं दायर की गई हैं। बंगाल में रविवार से ही लगातार हिंसा जारी है। मंगलवार को भी हिंसा की घटनाएं नहीं रुकीं और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से उपद्रव की खबरें आती रहीं।