रांची : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत अब तक देशभर के 13,002 गांवों में बिजली पहुंचाई गई। शेष 5450 गैर विद्युतीकृत गांवों में से 835 गांवों में बसावट नही है। शेष बचे सभी 4615 गैर विद्युतीकृत गांवों में 01 मई 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से इस सिलसिले में राज्यवार प्रगति रिपोर्ट भी जारी की गयी है। झारखंड के 2525 गैरविद्युतीकृत गांवों में से 1832 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। बिहार में 2747 गैरविद्युतीकृत गांवों में से 2279 गांवों में उक्त योजनाओं के तहत बिजली पहुंचाई गयी है। मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक हजार दिन के भीतर यानी एक मई, 2018 तक शेष 18,452 गैर-विद्युतीकृत गांवों में विद्युतीकरण करने की घोषणा की थी।