♦Laharnews.com Correspondent♦
सीबीएसई 10 वीं के नतीजे जुलाई माह में घोषित कर दिये जाने संभावना है। सीबीएसई की ओर से पहले ही 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए मूल्यांकन का फॉर्मूला तैयार किया जा चुका है। स्कूल को पांच सदस्यीय शिक्षकों की कमेटी 10वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए गठित करनी होगी।
सीबीएसई ने थोड़ी देर पहले 18 मई को निर्देश जारी कर स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक और 80 अंक जो मूल्यांकन कमेटी तय करेंगे, ये दोनों को अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है। इससे पहले इंटर्नल असेसमेंट के अंक 5 जून व 80 अंक में जितने मिलेंगे, उसे 11 जून तक जमा करना था। सीबीएसई ने पहले 20 जून को रिजल्ट जारी करने की तिथि निर्धारित की थी।