ताउ-ते ने मचायी तबाही, बार्ज P-305 जहाज से 14 शव बरामद, 63 अब भी लापता

♦Laharnews.com National Desk♦

मुंबई: तबाही को अंजान देने वाले अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते के बाद समुद्र में फंसे बार्ज P-305 जहाज का रेस्क्यू मिशन जारी है और भारतीय नौसेना ने रेस्‍क्‍यू मिशन के दौरान 14 शवों की बरामदगी की हैा जहाज में फंसे 261 लोगों में से अभी तक 184 को बचाया गया है और 63 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैा

अब तक 618 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बार्ज P-305 जहाज से 184 के अलावा GAL Constructor जहाज में फंसे सभी 137 लोगों को इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है. Barge SS3 के 196 लोग और Drill Oil सागर Bhushan के 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया हैा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *