♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची से जोधपुर लेकर जा रहे 30 लाख रुपये के डोडा के साथ चार तस्करों को रांची जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुंडू थाना क्षेत्र स्थित एनएच 33 के पास दामी गांव के पास कार्रवाई करते हुए डोडा लदा ट्रक को पकड़ा। ट्रक पर 87 बोरा में 1630 किलो डोडा बरामद किया गया। बरामद डोडा की कीमत बाजार में 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूपी के बरेली के रहने वाले फाजिल खां, मोहम्मद तसलीम और खूंटी के रहने वाले सनिका मुंडा और बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया हैं।
तस्करी: रांची से जोधपुर ले जाये जा रहे 30 लाख रु के डोडा के साथ चार गिरफ्तार
