झारखंड के नौ जिलों के ग्रामीण इलाकों में मिले 755 कोरोना संक्रमित मरीज

♦Laharnews.com Correspondent♦
 रांची: झारखंड के साहेबगंज, बोकारो, रांची, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, गिरिडीह गढ़वा गुमला और लातेहार के ग्रामीण इलाकों में में कोरोना संक्रमण के मामले चिंता बढ़ाने वाली है। राज्य में चल रहे गहन स्वास्थ्य जांच अभियान में पता चला कि इन 9 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जांच में कोरोना संक्रमित 15 फीसदी मरीज इन्हीं जिलों के ग्रामीण इलाकों से थे।
25 मई से शुरू हुए इस गहन जांच अभियान में तीन दिनों में 10 लाख 88 हजार 920 घरों का सर्वे किया गया है। इसके तहत यहां रहने वाले 55 लाख 15 हजार 533 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। इनमें इसमें 36 हजार 116 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए जिनका रैट के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। इनमें 755 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *