♦Laharnews.com National Desk♦
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे फ्लाइंग सिख के नाम से प्रख्यात एथलीट और पद्मश्री मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की ओर से शनिवार को जारी किए बयान में बताया कि कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है और बेहतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया मिल्खा सिंह की हालत की जानकारी ली है। मिल्खा अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जिनके स्वास्थ्य की निगरानी तीन डॉक्टरों की टीम रख रही है। मिल्खा सिंह को ऑक्सीजन के गिरते स्तर के बाद गुरूवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिये फोन किया था। मोदी ने मिल्खा से बात की और उम्मीद जतायी कि वह जल्द ही स्वस्थ्य होकर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्शीवाद देंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे।