♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: केंद्रीय धूमकुडिया करम टोली के तत्वाधान रविवार को रांची स्थित करमटोली में हुई बैठक में झारखंड के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक बंधु तिर्की ने कहा- धूमकुड़िया पूरे झारखंड का हृदयस्थल होगा और आदिवासी समाज का शैक्षणिक एवं धार्मिक और सांस्कृतिक विकास का केंद्र बिंदु होगा। माधो खलखो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुनील उरांव, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, यंग हीरा नागपुर के कैलाश हेंब्रोम अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। संचालन सुनील टोप्पो ने किया।
बच्चे बनेंगे चरित्रवान: प्रेम शाही मुंडा
आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा – धूमकुड़िया के माध्यम से आदिवासी समाज के बालक बालिकाओं को चरित्रवान बनाकर उन्हें समाज का अमूल्य धरोहर बनाया जाएगा।
विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा: बबलू मुंडा
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा, धूमकुड़िया निर्माण से आदिवासियों का धार्मिक व सांस्कृतिक विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। इंजीनियर को बुलाकर नक्शा बनाने की कवायद शुरू होगी।
बैठक में प्रस्तावों पर लगी मुहर
1 धूमकुडिया कमेटी को भंग करने का निर्णय
2. धूमकुडिया समिति का संचालन समाज के प्रबुद्धलोगों की संयोजक मंडली संचालित करेगी।
इनकी रही मौजूदगी
इस बैठक में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, बबलू मुंडा अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति, कैलाश हेमरोम रोहतास मुंडा, कृष्णा मुंडा, यंग हीरा नागपुर क्लब रमन कुमार, करम टोली सराना समिति के सूरज टोप्पो,राधा हेमरोम, ज्योत्स्ना केरकेटा,संगीता हेमरोम, जगलाल पाहन, जय सिंह लुक्कड़, अभय भूट कुवर, रितु हेमरोम, झारखंड सरना मासना समिति माधो खलखो, चोटनागपुर ब्लू क्लब करम टोली,चंदन खलखो,अजय खलखो, समाज कल्याण समिति, विजय टोप्पो, निर्मल कच्छप, धर्मवीर क्लब, पंचम मुंडा, नगड़ा टोली सरना समिति के निरंजना हेरेंज अजय तिर्की, नकुल तिर्की, भुवन नेस्वर लोहरा, शशि कांत टोप्पो, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, राजू लकड़ा हिंदपीढ़ी सरना समिति, संजय तिर्की, प्रवीण पप्पू, रंजीत टोप्पो नगरी सरना समित्ति, छोटा नागपुर ब्लु बसनइ के चन्दन खलखो, बुद्ध राम उरांव, ऊषा खलखो, यादि शामिल हुए।