♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखण्ड प्रदेश राजद की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व वीपी सिंह की जयंती मनायी गयी। प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में देश और समाज को सशक्त बनाने के लिए दिये गये उनके योगदान को याद किया गया। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा- 07 अगस्त 1990 को मंडल कमिशन लागू करने की घोषणा वीपी सिंह की राष्ट्रीय मोर्चा सरकार ने की थी,जो आरक्षण के ऐतिहासिक,साहसिक व अविस्मरणीय फैसले के रुप में हुई।
देश की समाजिक एवं आर्थिक विषमता से निपटने का एक तरह मुकम्मल दर्शन था।
उन्होंने कहा, नौकरियों में पिछड़ों के 27 फीसदी आरक्षण की घोषणा कर ऐतिहासिक फैसला लेने का काम वीपी सिंह की तत्कालीन सरकार ने किया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार,प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार,महासचिव कमलेश यादव,मीडिया प्रभारी अंजल किशोर,कार्यालय प्रभारी सतरुपा पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे। इस बीच राजद के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ मनोज कुमार ने बताया कि 5 जुलाई को राजद का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस सिलसिले में 26 जून को प्रदेश कार्यालय में एक बैठक बुलाई गयी है।