♦Laharnews.com Desk♦
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटा दिया है। इतना ही नहीं, अभी तक जो डीए 17 फीसदी मिल रहा था, उसे भी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 65.26 लाख पेंशनर्स और लगभग 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। आर्थिक मामलों की कैबिनेट की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। केन्द्र सरकार द्वारा डीए बहाल और उसमें वृद्धि किये जाने के बाद अब उन राज्यों सरकारों के कर्मचारियों को भी इसका लाभ होगा, जहां केन्द्रीय वेतनमान लागू है।