♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : सरना नवयुवक संघ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुंड़ुख़ भाषा के प्राध्यापक, लेखक एवं साहित्यकारों की बैठक हुई। बैठक में कुंड़ुख़ भाषा की परिभाषिक शब्दावली निर्माण एवं चयन विषय पर गहन चिंतन और मंथन किया गया। 4 जुलाई को 5 शब्दों,11 जुलाई को 6 शब्दों एवं आज 7 शब्दों पर विचार-विमर्श होने के बाद सभी कुंड़ुख़ भाषा के विद्वानों एक मत हुए। इसके साथ ही 18 शब्दों का नामकरण किया गया। इस बैठक में डॉ. बन्दे खलखो ,प्रो.महावीर उरांव,प्रो. चौठी उरांव,प्रो.बिरेन्दर उरांव प्रेमचंद उरांव, पंकज कुजूर, श्रीमती उषा उरांव, जोहे भगत उपस्थित थे।