रांची पुलिस की अनूठी पहलः जब्त स्मार्ट फोन गरीब विद्यार्थियों को दिये गये, अब करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

♦Laharnews.com Correspondent♦
 रांची : रांची में स्मार्ट फोन से वंचित गरीब विद्यार्थियों के लिए पुलिस की ओर से एक अनूठी पहल की गयी, ताकि उन्हें शिक्षा हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हो। रांची स्थित पुलिस केंद्र में झारखंड पुलिस मोबाइल फोन बैंक द्वारा मोबाइल बैंक में कुल 30 मोबाइल जमा है। गरीब विद्यार्थियों के बीच इसे वितरित करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पर रांची जिले के विभिन्न स्कूलों से 6 विद्यार्थियों का चयन किया गया था।
स्मार्ट फोन पाने वाले लाभार्थीयो का नाम इस प्रकार है
1. खुशबू कुमारी – उर्सलाईन इन्टर कालेज राँची।
2. जूही कुमारी – राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू, राँची।
3. विधि कुमारी – महर्षि निखिलेश पब्लिक स्कूल पिठोरिया, रांची ।
4. तानिया कुमारी – योगदा सत्संग कॉलेज जगन्नाथपुर धुर्वा, रांची ।
5. मानवी कुमारी महर्षि निखिलेश पब्लिक उच्च विद्यालय पिठोरिया, रांची ।
6. जया कुमारी महर्षि निखिलेश पब्लिक स्कूल पिठोरिया, रांची ।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के साथ पुलिस केंद्र रांची से मेजर-1 ,2 , पुलिस एसोसिएशन के कर्मी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा बताया गया कि आगे भी गठित टीम के द्वारा इसी प्रकार के मेधावी छात्रों को मोबाइल वितरण किया जाएगा।

गौरतलब है कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (झारखंड रांची ) के द्वारा राज्य के ऐसे छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्देश जिले के एसपी को दिया गया था, जो गरीब हैं और फोन के अभाव में ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं। कहा गया था कि कई थाने में जब्त स्मार्ट फोन बेकार पड़े हैं, उसे लेने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा कई लोगों के पास फोन हैं और उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन फोनों को आज वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *