♦Laharnews.com Correspondent♦
गढ़वा (झारखंड) : गढ़वा जिले के धुरकी में बेखौफ अपराधियों ने सड़क निर्माण करा रही कंपनी वीआरएस के घघरी गांव स्थित कैंप कार्यालय के पास रखे कई वाहनों को शनिवार की देररात आग के हवाले कर दिया। अपराधियों ने दो हाइवा, एक ग्रेडर और एक रोलर को आग के हवाले किया। इसके अलावा दो जेसीबी मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
गौरतलब है कि एक माह पूर्व कैंप ऑफिस से साईड इंजीनियर को रंगदारी की मांग पर नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि घटना के 4 घंटे बाद नक्सलियों ने उन्हें छोड़ दिया था। कंपनी बिलासपुर से बीरबल होते हुए धुरकी तक सड़क निर्माण करा रही है।
गढ़वा : बेखौफ अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में लगायी आग







Who's Online : 0