लोहरदगा-टोरी लाइन से राजधानी सहित कई ट्रेनें शीघ्र चलने की उम्मीदें, रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा

♦Laharnews.com Correspondent♦

  रांची : कोविड के दौरान ऑक्सीजन लाइफ लाइन के रूप में तब्दील लोहरदगा-टोरी लाइन में जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने इस संबंध में रेलमंत्रालय और रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।
रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल जाने के बाद टोरी लाइन से आने वाले दिनों में रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। इसमें रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस को साप्ताहिक ट्रेन के रूप में लोहरदगा-टोरी होकर चलाया जाएगा। इस ट्रेन को रांची से मंगलवार और दिल्ली से गुरुवार को टोरी होकर चलाने की योजना है। वहीं, रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी)-रांची को सप्ताह में टोरी होकर भेजा जाना है। रांची से यह ट्रेन रविवार और एलटीटी से मंगलवार को चलेगी। रांची-सूरत-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन भी इस रूट से चलेगी। यह ट्रेन भी रांची से मंगलवार को टोरी होकर जाएगी।
साथ ही गुरुवार को अहमदाबाद से इस रूट होकर रांची आएगी। इसके अलावा रांची से देहरादून तक भी टोरी लाइन से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इन ट्रेनों का टोरी होकर व रांची से परिचालन हो, इसके लिए रांची के सांसद संजय सेठ और राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार भी रेलमंत्रालय को अवगत करवा चुके हैं। इसके अलावा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अरुण जोशी व पैसेंजर एसोसिएशन की ओर से भी कई वर्षों से मांग की जा रही थी। प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड व रेलवे के टाइम टेबल कमेटी को भी भेजा गया है।इन ट्रेनों के परिचालन की अनुमति भी मांगी गई

दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड से कई ट्रेनों के परिचालन को लेकर अनुमति मांगी है। इनमें बड़ककाना से टाटा तक मेमू ट्रेन चलाने, टाटा-जयनगर के लिए ट्रेन चलाने, रांची-आरा के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाने, हटिया-राउरकेला के बीच सुबह के समय में एक पैसेंजर ट्रेन चलाने, रांची-टोरी मेमू का एक या दो आगे स्टेशनों तक विस्तार देना शामिल है। इसके अलावा गंगा सतलज को रांची तक विस्तार देने, जो धनबाद से बोकारो होकर रांची आएगी। इस पर रेलवे बोर्ड को मंथन करने के लिए पत्र भेजा गया है।
अभी सिर्फ दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत कई मंडलों से होकर चलने वाली ट्रेनों को लेकर सिर्फ प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे बोर्ड से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। लिहाजा इन प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *