♦Laharnews.com Correspondent♦
चाईबासा (झारखंड) : झारखंड के चाईबासा के पोड़ाहाट जंगल में सुरक्षा बल के जवानों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है।
जिले के टोकलो थाना के केरा के पास तीन आईईडी डायरेक्शनल बम बरामद की बरामदगी की गयी है। 40-40 किलो के दो और 20 किलो का के एक पाइप बम को किया नष्ट किया गया है।
जवानों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश विफल, बमों को निष्क्रिय किया गया
