♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी 12वीं कक्षा के रिजल्ट से कई विद्यार्थी असंतुष्ट है। ऐसे ही असंतुष्ट विद्यार्थियों ने आज जेएन कॉलेज धुर्वा में तालाबंदी की। छात्रों का कहना था कॉलेज द्वारा कोरोना काल मे पढ़ाई भी नहीं हुई और मार्क्स भी मनमर्जी से भेज दिया गया, जिस कारण कई छात्र-छात्राएं 12 वीं में फेल हो गए।
तालाबंदी के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल को छात्रों ने फेल सभी छात्रों की सूची दी और कहा कि रिजल्ट में सुधार किया जाना चाहिए।
आंदोलन का नेतृत्व छात्र संघ के अध्यक्ष सागर कुमार और संयुक्त सचिव रवि कुमार साहनी ने किया।