♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश मामले की सुनवाई अब एसीबी के विशेष कोर्ट में होगी। मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद संबंधित दस्तावेज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष अदालत तक पहुंच गया है। मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने देखा कि इस मामले में आरोपितों पर पीसी एक्ट की धारा लगाई गई है तो इस मामले को एसीबी की विशेष अदालत में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
इसी आदेश पर मामले को बुधवार को सभी दस्तावेज एसीबी कोर्ट भेज दिया गया। इस मामले में अभिषेक दुबे, अमित सिंह एवं निवारण प्रसाद महतो जेल में हैं। कोतवाली थाना में सरकार गिराने के साजिश के तहत 22 जुलाई को तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।