लोकसभा में ओबीसी से जुड़े संविधान संशोधन बिल पारित करने पर सरकार को विपक्ष का साथ मिला। शांतिपूर्ण चर्चा हुई। बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष साथ-साथ दिखे।
लोकसभा में ओबीसी से जुड़े संविधान संशोधन बिल पारित करने पर सरकार को विपक्ष का साथ मिला। शांतिपूर्ण चर्चा हुई। बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष साथ-साथ दिखे ।
इसके साथ ही लोक सभा (Lok Sabha) में संविधान का 127वां संशोधन विधेयक दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है । लोक सभा में OBC से जुड़े संविधान संशोधन बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। लोक सभा की कार्यवाही कल (बुधवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
ये होने जा रहा बड़ा बदलाव
OBC Amendment Bill से जुड़े इस संशोधन के बाद राज्य सरकारों को OBC की लिस्ट में किसी जाति को जोड़ने का अधिकार मिल जाएगा। इस बिल के पास होने के बाद अब ओबीसी रिजर्वेशन (OBC Reservation) की लिस्ट में किसी जाति को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के पास आने की जरूरत नहीं होगी।