♦Laharnews.com Correspondent♦
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में बगडू थाना क्षेत्र के हेसापीढ़ी गांव में पुराने लैंपस के जर्जर भवन में आज नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। तत्काल इसकी सूचना बगडू थाने को दी गयी। पुलिस वहां पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है। मौके पर एक खोपड़ी,हड्डिया, बाल, कपड़े, चप्पल, बेल्ट की बरामदगी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नरकंकाल किस व्यक्ति का है।
लोहरदगा : लैंपस के जर्जर भवन में नरकंकाल मिलने से सनसनी






Who's Online : 0