पीएम मोदी ने अमेरिका में दुनिया की बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ की बैठक,भारत में निवेश पर जोर

♦Laharnews.com Correspondent♦
अमेरिकी दौरे पर गये पीएम मोदी ने पहले दिन गुरुवार को पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में क्वालकाम के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमान, एडोब के शांतनु नारायण, जनरल एटामिक्स के विवेक लाल, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर और ब्लैकस्टोन के स्टीफेन ए स्चयर्जमान से मुलाकात की। बैठक के बाद क्रिस्टियानो आर अमोन ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमें भारत के साथ साझेदारी पर बहुत गर्व है। हमने 5 जी और इसमें गति के बारे में बात की। हमने न केवल भारत में बल्कि प्रौद्योगिकी के निर्यात के रूप में उद्योग को आगे बढ़ाने के एक अविश्वसनीय अवसर के बारे में बात की।
एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कहा कि हमारे लिए हमारी सबसे बड़ी संपत्ति लोग हैं। शिक्षा को प्रोत्साहित करने के संबंध में जो कुछ भी होता है, डिजिटल साक्षरता होने से एडोब को मदद मिलती है। हम शिक्षा में अधिक जोर और रुचि के बहुत समर्थक हैं।

क्वालकाम एक बहुराष्ट्रीय फर्म है, जो सेमीकंडक्टर्स, सॉफ्टवेयर और वायरलेस टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी है।
इसके बाद पीएम मोदी की भारतीय मूल की अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक होनी है। उपराष्ट्रपति के समारोह कार्यालय में बैठक भारत समयानुसार में शुक्रवार 12.45 बजे होगी। बैठक बंद कमरे में होगी, लेकिन शुरू होने से पहले उसे देखने के लिए एक मीडिया पूल की अनुमति दी जाएगी और नेता बयान दे सकते हैं।
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी जापान के पीएम योशिहिडे सुगा के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जापान और आस्ट्रेलिया भी क्वाड ग्रुप का हिस्सा हैं। भारत और अमेरिका भी क्वाड में शामिल हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 23 से 25 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं। उनकी मुलाकात जो बाइडन के साथ भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *