♦Laharnews.com Correspondent♦
दुमका/देवघर : देवघर जिले की साइबर थाना पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों को सारवां और नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अपराधी लॉटरी का प्रलोभन देकर ठगी किया करते थे। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 22 सिम और 2 एटीएम कार्ड की बरामदगी की गयी है।
दूसरी ओर झारखंड की उपराजधानी दुमका के नगर थाना इलाके से पुलिस ने दो और साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की है। इन अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। दोनों अपराधियों ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाते हुए ठगी की थी। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों के पास से 14 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल एवं विभिन्न बैंकों का चेक बरामद किया गया है।