♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रांची के लालपुर इलाके में निर्माणाधीन भवन की 15वीं मंजिल से एक छात्रा ने छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतका की पहचान विनिता कुमारी के रूप में हुई है। वह बरियातू की रहने वाली है और संत जवियर्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शव को अत्यंपरीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
रांची :युवती ने 15वीं मंजिल से लगायी छलांग, मौत
