JEE Advanced Result 2021 : जयपुर के मृदुल अग्रवाल 96.66 फीसदी अंकों के साथ बने टॉपर

संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। जयपुर के मृदुल अग्रवाल टॉपरों की सूची में पहले पायदान पर रहे। उन्होंने आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च अंक हासिल किया है। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं लड़कियों में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है।
जिन छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे कल यानी 16 अक्टूबर से जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

जेईई एडवांस 2021 : ये टॉप 10 रैंक होल्डर्स
मृदुल अग्रवाल
धनंजय रमन
अनंत लूनिया
रामास्वामी संतोष रेड्डी
पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी
सोनी नमन निर्माल
कार्तिक श्रीकुमार नायर
चैतन्य अग्रवाल
अर्णव आदित्य सिंह
मोडुल्ला ऋषिकेश रेड्डी

धनबाद की कनिका को फिमेल रैंक में 102वां स्थान

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी की छात्रा कृतिका केशर ने जेईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन किया है। कृतिका केशर का सामान्य कैटगरी में आल इंडिया रैंक 321, ओबीसी रैंक 186 और फिमेल रैंक 102 है। सिंदरी के डोमगढ़ के ददन पंडित की पुत्री कृतिका केशर ने अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता अर्जित की है। कृतिका केशर बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित प्रयास इंडिया और टेक गुरु में प्रतियोगी परीक्षा के गुर सिखी थी टेक गुरु में एसएसपी पटना उपेंद्र प्रसाद शर्मा भी छात्रों को सफलता के टिप्स दिया करते थे। कृतिका केशर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के कुशल दिशा-निर्देश को देती हैं। वह आइआइटी कानपुर से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। उसका पसंदीदा विषय विद्युत अभियंत्रण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *