♦Laharnews.com National Desk ♦
कायर और डरपोक आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर दो गैर कश्मीरी मजदूरों की उनके घर में गोलीमार कर हत्या कर दी। आतंकियों के हमले में तीसरा मजदूर जख्मी है। मरने वालों की पहचान बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के तौर पर हुई है। चुनचुन ऋषि देव नामक मजदूर घायल है। 24 घंटे में ये तीसरा ऐसा आतंकी हमला है जिसमें गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया गया है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। नीतीश कुमार ने आतंकी हमले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज कुमार से बात की।
इस बीच लगातार हो रही आतंकी घटनाओं खासकर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी गैर स्थानीय लोगों को पुलिस स्टेशनों, आर्मी कैंप्स और अन्य सिक्योरिटी शिविरों में सुरक्षा प्रदान की जाएगी।