♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में किसानों की मौत मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को उनके पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पूर्व घोषित देशव्यापी रेल रोको कार्यक्रम के तहत रांची में किसान संगठनों और वामदलों के कार्यकर्ताओं ने रेल पटरी पर उतरकर प्रदर्शन किया। रांची के नामकुम स्टेशन से किसान संघर्ष समन्वय समिति , भाकपा माले, माकपा, भाकपा, मासस के कार्यकर्ताओं ने नामकुम स्टेशन के सामने पटरी पर बैठकर घंटो प्रदर्शन किया। खड़गपुर हटिया स्पेशल ट्रेन को एक घंटे तक रोके रखा गया। वहां तैनात आरपीएफ के जवानों द्वारा काफी प्रयास के बाद कार्यकर्ताओ को रेल पटरी से हटाया जा सका। किसान संगठनो ने प्लेटफार्म पर सभा का आयोजन किया। रेल रोको कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड राज्य किसान संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक सुफल महतो, किसान महासभा के नेता भुवनेश्वर केंवट,अखिल भारतीय किसान सभा नेता अजय सिंह, किसान संग्राम समिति के सुशांतो मुखर्जी, आदिवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष प्रफुल्ल लिंडा, ने किया।