♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज उर्स मुबारक मौके पर डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। मुख्यमंत्री ने चादरपोशी करते हुए राज्य में सुख.समृद्धिए शांति एवं उन्नति की कामना की। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में लोग अपने दुख और सुख दोनों समय में पहुंचते हैं। रिसालदार बाबा के यहां लोग अपनी मुरादे लेकर आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से उनकी सभी मुरादें पूरी होती हैं।
मुख्यमंत्री ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी
