♦Laharnews.com Correspondent♦
गया : बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर उसके शव को फांसी से लटका दिया। इसके अलावा नक्सलियों ने सूरज सिंह भोक्ता का घर विस्फोट कर उड़ा दिया और उसके दो बेटों एवं दो पुतोहू को फांसी पर लटका दिया। एक परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मौके पर पहुंच पुलिस टीम पहुंचे कर छानबीन कर रही है। यह नक्सली वारदात डुमरिया के मोनवार गांव में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने यहां एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि षडयंत्र के तहत उनके चार साथी को सूर्य सिंह भोक्ता ने अपने घर में ज़हर देकर मरवाया था और बाद में पुलिस की सहायता से फर्जी इनकाउंटर करवाया था। पर्चा में विश्वघात का आरोप लगाते हुए दो महिला समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी।
गया : नक्सलियों ने की चार ग्रामीणों हत्या, शव को फांसी पर लटका
