♦Laharnews.com Correspondent♦
रांचीः रांची पब्लिक स्कूल (लाह फैक्ट्री रोड, हिन्दपीढी, रांची) में झारखंड मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में पेंटिंग प्रतियोगिता सह बाल कलाकार का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा, माइनॉरिटी स्कूलों को सरकारी मान्यता दिलाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि एसोसिएशन की जो मांग है इस पर हम सरकार से बात करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड अलायंस के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश वर्मा,रांची पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रोफेसर जावेद अहमद, हिन्दपीढ़ी के पूर्व पार्षद मो असलम, और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ असलम इस मौके पर मौजूद थे। स्वागत भाषण एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद अंसारुल्लाह ने किया। एसोसिएशन के उप सचिव मसूद कच्छी और कोषाध्यक्ष मो अर्श ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन के 30 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया । हर विद्यालय से 2 ग्रुप है। ग्रुप ए और बी बना कर 180 बच्चों को सम्मिलित किया गया।