♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग और सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा फिल्म मेकिंग और एक्टिंग पर दस दिवसीय आयोजित कार्यशाला “झरोखा – 2021“ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के दूसरे दिन राज्य के पत्रकारिता और फिल्म मेकिंग के छात्रों को अभिनय के क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे- पात्र -परिचय, नायक एवं नायकों के गुणों के बारे में बताया गया। इसके अलावा नाट्य लेखन की जानकारी संजय कुमार लाल द्वारा दी गयी।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को बांग्ला शॉर्ट फिल्म “अहिल्या“ दिखायी गयी। फिल्म की छात्रों ने समीक्षा की। कार्यशाला के तीसरे सत्र में विशेषज्ञ अनुज कुमार द्वारा डॉक्यूमेंट्री और फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग, ऑडियो-विजुअल और स्क्रीनप्ले जैसे स्क्रिप्ट फॉर्मैट्स, फिल्मों के लिए शोध एवं प्लानिंग के महत्व एवं इसके चुनौतियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी, इसके साथ ही उन्होंने भारत के प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटरस के बारे में छात्रों को अवगत कराया।
रांची में छात्रों को फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की दी जा रही है जानकारी
