♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : आजसू छात्र के सदस्यों ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में कुलपति एवं प्रति कुलपति की स्थाई नियुक्ति करने की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया।
आजसू के विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने कहा, विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति एवं प्रतिकुलपति के नहीं रहने से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में कई तरह की बाधाएं हो रही हैं। साथ ही छात्र हित में कोई भी काम विश्वविद्यालय में नहीं हो पा रहा है। सभी काम ठप पड़े हुए है एवं विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स बीपीएड, एमपीएड एवं कई अन्य कोर्स जो शुरू होने वाले थे उस पर विश्वविद्यालय निर्णय नहीं ले पा रहा है । रिजल्ट का प्रकाशन भी समय पर नहीं हो रहा है। इस वजह से छात्रहित को यहां काफी नुकसान पहुंच रहा है। आजसू ने कहा कि इसके बावजूद कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज के प्रदर्शन में अमरजीत, अहमद, सामी, सुधीर, प्रेम, विकास, रोहित, रित्विक, पुरुषोत्तम, राकेश, रोशन के अलावा कई छात्र शामिल हुए।