♦Laharnews.com♦
कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में शनिवार को 99 छात्र कारोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ इस मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स और स्टॉफ की संख्या बढ़कर 281 हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए मल्टीपल म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत तक भी पहुंच गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरू लौटे कर्नाटक के दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दोनों लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि दोनों के सैंपल में कोरोना के नए वैरिएंट के होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कॉलेज के 500 मीटर के दायरे में मौजूद सभी शिक्षण संस्थानों में रविवार तक छुट्टी कर दी है।
कॉलेज के हेल्थ ऑफिसर्स ने कहा कि 17 नवंबर को कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ था, उससे ही कोरोना फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, सभी संक्रमितों के फुली वैक्सीनेटेड होने की वजह से कोई गंभीर केस नहीं मिला है।