♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची : रांची के चान्हो इलाके के सिलागाईं में एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाने के विरोध में सिलागाईं एवं आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीण चान्हो से मार्च कर रांची स्थित राजभवन पहुंचे। यहां इन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि एकलव्य विद्यालय का निर्माण सरकार किसी अन्य जमीन पर करा सकती है।
ग्रामीणों का राजभवन पर प्रदर्शन
