♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से जेपीएससी कार्यालय के सामने 13 दिसम्बर से आमरण अनशन किया जाएगा। एसोसिएशन ने कहा कि
आयोग द्वारा प्रत्येक परीक्षा में अलग- अलग ढंग से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। पहली व दूसरी परीक्षा में कम अंक वाले पैरवी पुत्रों के अंक बढ़ा कर उन्हें अधिकारी बनाया गया । गाय पर निबंध लिखने वाले डिप्टी कलेक्टर बने। 300 ऐसे लोगों को अधिकारी बनाया गया जो प्रारंभिक परीक्षा भी सफल न थे।
सातवीं से दसवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में मनमानी ढंग से 57 अभ्यर्थियो को पास करने की अपराध किया । एसोसिएशन के सफी इमाम ने कहा कि आन्दोलन करने पर लाठी चार्ज करना और निर्दोष 300 से अधिक छात्रों पर केस दर्ज किया गया है ।