♦Laharnews.com National Desk♦
दुबई दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां की सरकार सौ फीसदी पेपरलेस हो गयी है। वहां के सभी 45 विभागों में अब पेपरलेस काम होंगे।अब वहां कागज पर कोई काम नहीं होगा। इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी अहम बताया जा रहा है। इस वजह से दुबई की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। इससे पहले क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इससे करोड़ों अमेरिकी डॉलर और श्रम-घंटों की बचत होगी।