ओमिक्रोन वैरिएंट से दुनिया में दहशत है। यूरोपीय देशों में इसका खासा असर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में ब्रिटेन में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने सोमवार को कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते देश में पहले कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। ब्रिटेन में 27 नवंबर को ओमिक्रोन के पहले मामले का पता चला था। इसके बाद से ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सख्त प्रतिबंध लगाए हैं और लोगों से स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित होने से बचाने के लिए बूस्टर डोज लेने की अपील की है। पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना के टीके की बूस्टर डोज के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू हो गई है।