♦Laharnews.com ♦
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में आज एक नयी कड़ी जुड़ी और इस वजह से हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के फिरोजपुर जिले में जहां मोदी के काफिले को रूकना पड़ा था, उसके कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही पाकिस्तानी नाव मिला है। यहां पर पाकिस्तान से सतलुज नदी भारत में दाखिल होती है। बीएसएफ अब इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
यह नाव पाकिस्तान की तरफ से नदी के बहाव के साथ अचानक ही आ गई या किसी ने जानबूझकर किसी मकसद से भेजी है, इसे लेकर जांच जारी है. जांच में जुटी बीएसएफ की ओर से अभीतक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सतलुज नदी में पाकिस्तानी बोट मिलने के बाद बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग नाव में सवार होकर भारतीय सीमा में तो नहीं आए. हालांकि अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है। इस पाकिस्तानी नाव की बरामदगी इसलिए अहम है, क्योंकि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला यहां फंसा था।