रांची : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत वनालात पंचायत के बोरांग, कटिया एवं जमटी पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को जानने-समझने के लिए बुधवार को विकास भारती बिशुनपुर के सचिव, अशोक भगत और वरिष्ठ पत्रकार प्रवाल मैत्र वहां पहुंचे। ग्रामीणों के उनके समक्ष कई समस्याएं रखी और इसके शीघ्र निदान का आग्रह किया। ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का भरोसा उन्होंने दिया। गौरतलब है कि वनालात बिशुनपुर प्रखण्ड का घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गये बोराबांध का भी निरीक्षण किया और पाया कि यह बोरा बांध किसानों के लिए सब्जी की खेती करने व पशुओं के पीने के पानी में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।