TRAIN ACCIDENT  : बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल में बेटरी, 5 की मौत, 45 यात्री जख्मी

♦Laharnews.com Correspondent♦

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) शाम के करीब पांच बजे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के मैनागुड़ी में बेपटरी हो गयी। दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौत और 45 यात्रियों के जख्मी होने की खबर है। दुर्घटना शाम को करीब पांच बजे हुई। इस सिलसिले में पीएम मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कल घटनास्थल के लिए रवाना होंगे, जबकि रेलवे अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।
घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कई एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची है। लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला जा रहा है।


पटना के रास्ते राजस्थान से असम जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय रेलवे ने हाई-लेवल रेलवे सेफ्टी इन्क्वायरी के आदेश दिये हैं

हेल्पलाइन नंबर जारी – 03612731622, 03612731623


घायलों में 20 से अधिक यात्रियों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पांच की हालत गंभीर है। जिन यात्रियों को चोट नहीं आई, उन्हें मोयनागुरी धर्मशाला और मोयनागुरी कॉलेज में रखा गया है। इस ट्रेन में बिहार के 103 यात्री सवार थे। इनमें से कई यात्री पटना स्टेशन से सवार हुए थे।
जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *