♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जो आशंका व्यक्त की जा रही थी,वह आज सच साबित हो गयी। ओमिक्रॉन झारखंड पहुंच चुका है और अब लोगों को बड़े पैमाने पर संक्रमित भी कर रहा है। इसके साथ ही कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि झारखंड में हो गयी है। कुल 14 मरीज़ ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए है। गौरतलब है कि 87 सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए थे। जिनोम सीक्वेंसी मशीन से जांच के बाद वहां से आयी रिपोर्ट परेशान करने वाली है। दरअसल जिस रफ्तार से लोग कोरोना संक्रमित हो रहे थे, उससे पहले ही आशंका व्यक्त की जा रही थी कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रहा है। रिपोर्ट में एक डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है,जबकि 32 लोगों में वैरिएंट आफ कंसर्न की पुष्टि हुई है।