♦Laharnews.com♦
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आसमान में बड़ा हादसा होने से टल गया। इंडिगो के दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे और 400 से अधिक यात्रियों की जान बच गयी। यह मामला 7 जनवरी 2022 की है, जिसका पर्दाफाश अब हुआ है। अब डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी ने कहा, दरअसल दोनों फ्लाइट्स को एक ही रनवे से एक ही समय में उड़ान भरने और लैंड करने की इजाजत दे दी गई थी, जिसके चलते ये हालात बने।
डीजीसीए के अधिकारियों के अनुसार, इस घटना को किसी भी लॉग बुक में दर्ज नहीं किया गया और ना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस मामले की रिपोर्ट की गई। डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की दो फ्लाइट ने कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी थी। राहत कि बात ये है कि रडार कंट्रोलर ने इस खामी का पता लगा लिया और अलर्ट करते हुए इसकी सूचना दोनों विमान के पायलट को दे दी। जिससे यह हादसा होने से टल गया और फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित बच गए।